छत्तीसगढ़ में हो रही अच्छी बारिश से जलाशयों का जल स्तर बढ़ रहा है। राज्य के 17 जिलों के 44 प्रमुख जलाशयों में आज की स्थिति में 83.55 प्रतिशत औसत जलभराव हुआ है। जिलेवार जलाशयों में जल भराव की स्थिति इस प्रकार है-
कोरबा जिले के मिनी माता-बांगो जलाशय में 89.74 प्रतिशत, धमतरी जिले के रविशंकर सागर में 68.13 प्रतिशत, सोंढ़ुर में 85.81 प्रतिशत, मुरूमसिल्ली में 90.73 प्रतिशत, बालोद जिले के तान्दुला जलाशय में 45.84 प्रतिशत, खरखरा में 81.12 प्रतिशत, गोंदली में 66.12 प्रतिशत, कांकेर जिले के दुधावा में 85.32 प्रतिशत, परालकोट में 28.70 प्रतिशत, मयाना में 26.38 प्रतिशत और गरियाबंद जिले के सिकासार जलाशय में 44.99 प्रतिशत और बिलासपुर जिले के खारंग एवं घोंघा जलाशय में 100 प्रतिशत तथा अरपा भैंसाझार बैराज में 47.77 प्रतिशत जल भराव हुआ है।
महासमुंद जिले के कोडार जलाशय में 66.93 प्रतिशत, केशवा जलाशय में 98.43 प्रतिशत,मुंगेली जिले के मनियारी जलाशय में 100 प्रतिशत, रायगढ़ जिले के खम्हारपाकुट, केदारनाला एवं पुटकानाला में 100 प्रतिशत, किनकारी नाला में 91.64 प्रतिशत तथा केलो जलाशय में 32.98 प्रतिशत, बस्तर जिले के कोसारटेडा में 100 प्रतिशत, सरगुजा जिले के श्याम जलाशय में 93.88 प्रतिशत, बंकी जलाशय में 31.63 प्रतिशत, कुंवरपुर और बरनई जलाशय में 100 प्रतिशत जल भराव हुआ है।
कबीरधाम जिले के क्षीरपानी जलाशय में 97.85 प्रतिशत, सुतियापाट में 93.60 प्रतिशत, सरोदा में 100 प्रतिशत, कर्रानाला बैराज में 94.53 प्रतिशत, बहेराखार जलाशय में 59.59 प्रतिशत, राजनांदगांव जिले के पिपरिया नाला में 71.79 प्रतिशत, मोंगरा बैराज में 75.98 प्रतिशत, मटियामोती में 84.48 प्रतिशत, रूसे जलाशय में 32.14 प्रतिशत और धारा जलाशय में 27.17 प्रतिशत, बलौदाबाजर जिले के बल्लार जलाशय में 100 प्रतिशत, दुर्ग जिले के मरोदा में 66.77 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 85.62 प्रतिशत, कोरिया जिला के झुमका एवं गेज जलाशय में 100 प्रतिशत और रायपुर जिले के पेन्ड्रावन जलाशय में 100 प्रतिशत तथा कुम्हारी जलाशय में 76.30 प्रतिशत जलभराव हुआ है।