नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने शनिवार को स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 रैंकिंग जारी की। जिसमें लगातार तीसरी बार आंध्र प्रदेश ने पहला स्थान बरकरार रखा है। वहीं वर्ष 2015 और 2016 में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग चौथी थी जो अब रैंक छठवीं पर है। मध्य प्रदेश ने रैंक में सुधार किया और सातवें से इस बार रैंक चौथे पर आया है।

ज्ञात हो कि वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा जारी रैंकिंग बिजनेस सुधारों को लागू करने जैसे 180 बिंदुओ को निर्धारित कर मूल्यांकन किया जाता है।

इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी जिसमे 12 बिजनेस रिफॉर्म के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को राज्यों में प्रोत्साहन नीतियों के आधार पर मूल्यांकन द्वारा रैंकिंग निर्धारित की जाती है। इस बार रैंकिंग यूजर्स फीडबैक पर आधारित है।

The top ten states under State Reform Action Plan 2019 are:
Andhra Pradesh
Uttar Pradesh
Telangana
Madhya Pradesh
Jharkhand
Chhattisgarh
Himachal Pradesh
Rajasthan
West Bengal
Gujarat
https://twitter.com/MIB_India/status/1302224085431148545?s=19