सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डेंगू से निपटने और रोकथाम के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान की शुरूआत करते हुए अपने आवास पर उन जगहों की जांच की, जहां साफ पानी जमा हो सकता है। घर के जिन गमलों में पानी था, उसे साफ किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि फिर से बरसातों का मौसम आ गया है। सितंबर का पहला हफ्ता है और इस वक्त हम सब लोग जानते हैं कि डेंगू के मच्छर कितने ज्यादा पैदा होने शुरू हो जाते हैं। अपने को, अपने परिवार को और दिल्ली को डेंगू से बचाना है। जैसे पिछली बार हम सब लोगों ने मिल कर एक अभियान छेड़ा था, ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार।’ इस बार भी अपने को यह अभियान छेड़ना है। पिछली बार दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिल कर अभियान को सफल बनाया और लगभग 1400-1500 डेंगू के केस हुए थे, जबकि कुछ साल पहले तक 14-15 हजार केस हुआ करते थे। इस बार भी अपने को पिछली साल की तरह अभियान को सफल बनाना है। आज पहला रविवार है, अगले 10 रविवार तक हर रविवार को 10 बजे, 10 मिनट आप अपने घर में जांच करिए, जहां-जहां साफ पानी इकट्ठा है, उसको उड़ेल दीजिए और उसकी जगह दूसरा साफ पानी भर दीजिए। इस तरह हम हफ्ते में एक बार करते हैं, तो हम अपने आप को, दिल्ली को और अपने परिवार को डेंगू से बचा सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि जैसे पिछली बार आप सब ने बढ़ चढ़ कर अभियान में हिस्सा लिया था और दिल्ली को डेंगू से बचाया था, इस बार भी आप उसी तरह से हिस्सा लेंगे।