भोपाल: उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है। कांग्रेस व भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस बीच प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि उपचुनाव में हार के डर से कांग्रेस नेता बौखला गए है यही कारण है कि वह मर्यादाहीन हरकते कर रहे है।

दुर्गेश केसवानी ने आज ट्वीट कर कहा है कि जब से मप्र में कांग्रेस की सरकार गई है उसके समस्त नेता बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं कोई नेता अधिकारी पर कालिख मल रहा है,कोई अधिकारियों को चेता रहा है और कमलनाथ जी बेतुकी बयान बाजी कर रहे हैं । उन्होने कहा कि कमलनाथ जी अगर आप लायक होते तो 15 महीने में प्रदेश की जनता का ख्याल करते पर आप तो आईफा में व्यस्त थे।

बता दे कि प्रदेश में लायक और नालायक को लेकर पहले ही राजनीति गर्म है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर में आज एक पत्रकार वार्ता में फिर एक बार नालायक शब्द का उपयोग कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर अप्रत्यक्ष तौर से हमला बोला है। इसके जवाब में भाजपा व मुख्यमंत्री ने भी कमलनाथ पर पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि कमलनाथ जी को आरोपों की कीचड़ ही अच्छी लग रही है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। कौन लायक है, कौन नालायक है यह तो जनता तय करती है। अब कमलनाथ जी खुद सोचें कि लायक कौन है और नालायक कौन है। जो सभी को एक भाव से देखे, गरीबों का सम्मान करें, किसान के कल्याण की योजना बनाये वो लायक है या नालायक यह फैसला जनता को करना है। वही भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का ट्वीट भी कमलनाथ के बयान का जवाब माना जा रहा है।