मूल मंत्र वेलफेयर सोसायटी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए गोगला में योग दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भास्कर पालीवाल ने योग के महत्व पर चर्चा करते हुए नशे की हानियों के बारे में बताया। दीपेश पालीवाल ने योग के इतिहास के बारे में बताते हुए योग के वर्तमान परिपेक्ष्य पर चर्चा की।
मूल मंत्र वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका पायल बेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना काल का तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 20 नवयुको ने भाग लिया। भाग लेने प्रत्येक व्यक्ति को मूल मंत्र द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
मूल मंत्र उदयपुर प्रभारी सुरेश पालीवाल ने बताया कि इस दौरान गोपाल गोटावत , विकास लोलावत, हितेश पालीवाल आदि मौजद रहे।
आभार जगदीश जोशी एवं नरेद्र जोशी ने व्यक्त किया।