एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक को अब तक का सबसे ज्यादा बोनस मिला है। टिम कुक को 2018 में 84 करोड़ रुपये की बोनस राशि मिली है। इस बात की जानकारी कंपनी के रेग्युलेटरी फाइलिंग ने दी है। वहीं, अगर वर्ष 2017 की बात करें तो इस दौरान टिम कुक को 65 करोड़ रुपये का बोनस मिला था। आपको बता दें कि कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग इनकम टार्गेट के आधार पर बोनस तय किया जाता है।
जानें 2018 में टिम कुक ने कितनी की कमाई-
29 सितंबर 2018 (एप्पल का वित्त वर्ष इसी दिन खत्म होता है) तक टिम कुक को 21 करोड़ रुपये का वेतन मिला था। साथ ही इन्हें 847 करोड़ रुपये के शेयर दिए गए थे। इसके अलावा अन्य भत्तों के तौर पर 4.77 करोड़ रुपये मिले थे। इस तरह उनकी कुल कमाई 956.77 करोड़ रुपये रही। आंकड़ों पर गौर किया जाएगा टिम कुक की सबसे ज्यादा कमाई शेयर से हुई।
अमेजन बनी नंबर वन कंपनी-
अमेजन ने माइक्रोसॉफ्ट के पहले पायदान को छीन लिया है। माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ अमेजन पहली बार दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई है। आपको बता दें कि सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार जब बंद हुआ तो अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, अगर माइक्रोसॉफ्ट की बात करें तो इसकी वैल्यूएशन 54.81 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर अल्फाबेट और चौथे नंबर पर एप्पल है। आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले अमेजन ने इस वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
21 वर्ष में 90 गुना उछली अमेजन शेयर की कीमत-
अमेजन के वैल्यूएशन में सबसे अहम रोल कंपनी के शेयर्स ने निभाया है। आपको बता दें कि 15 मई 1997 को अमेजन के एक शेयर की कीमत 18 डॉलर थी। लेकिन अब यह कीमत 1,629.51 डॉलर हो गई है। वहीं, IPO में 1000 डॉलर के निवेश की वैल्यू अब 8 लाख 96 हजार डॉलर से भी ज्यादा हो गई है।