पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निधार्रण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निधार्रण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मेकनिज्म लागू होने के बाद से अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले परिवर्तन के अनुसार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां इससे पहले एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मेकनिज्म के तहत हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती थीं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना बदलाव के क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
इंडियन ऑयल का ऑफर, 25 हजार का पैट्रोल मिलेगा फ्री!
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमतें बिना बदलाव के क्रमश: 68.79 रुपये, 68.66 रुपये, 70.03 रुपये और 69.82 रुपये प्रति लीटर पर बनी रहीं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम यथावत क्रमश: 61.93 रुपयेए 61.80 रुपये, 62.75 रुपये और 62.54 रुपये प्रति लीटर रहे। देश के कुछ अन्य प्रमुख शहरों में, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल क्रमश: 64.79 रुपये, 68.66 रुपये, 72.67 रुपये, 71.52 रुपये और 69.28 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध रहा। इन पांचों शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.28 रुपये, 61.82 रुपये, 65.52 रुपये, 63.46 रुपये और 64.61 रुपये प्रति लीटर पर पूर्ववत बने हुए हैं।