भोपाल आर्चडायसिस ने फ्रांस के नीस में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जहां गुरुवार को एक चर्च में तीन लोग मारे गए।

आर्चबिशप लियो कॉर्नेलियो एसवीडी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद और हिंसा कभी स्वीकार्य नहीं है। प्रार्थना करते समय निर्दोष लोगों को मारने की कार्रवाई ने इस तथ्य को स्थापित किया है कि इंसान समाज में घृणा और हिंसा फैलाने के लिए दानवों के बराबर सोच सकता है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए निर्दोष लोग मार दिए जाते हैं। आर्चबिशप ने मृतकों के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के लिए संवेदना व्यक्त की।

भोपाल आर्चडायसिस के पी आर ओ, फा मारिया स्टीफन ने कहा “किसी भी तरह की हिंसा और आतंक मानवता की प्रगति के खिलाफ है।” उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की नकारात्मकता को हराने के लिए लोगों को एकजुट होना चाहिए। हिंसा और द्वेष का जवाब संसार में प्रेम और सद्भावना को बढाकर देना चाहिए।