जयपुर. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर पर एक नए अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इसका वीडियो भी अपलोड किया है। इसमें वह टेबल टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से राठौड़ ने देश की जनता को पांच मिनट खेलने का चैलेंज दिया। साथ ही, खेलों से जुड़ीं अपनी पांच मिनट की कहानी भी शेयर करने के लिए भी कहा है।
राज्यवर्धन ने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को खेलने की सलाह भी दी। राठौड़ इससे पहले ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ अभियान की शुरुआत भी कर चुके हैं। इससे प्रधानमंत्री मोदी से लेकर विराट कोहली तक जुड़े थे।
ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं राज्यवर्धन
राज्यवर्धन 2002 में मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ में शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। 2004 में एथेंस ओलिंपिक में उन्होंने डबल ट्रैप शूटिंग में रजत पदक जीता था। 2013 में वे भाजपा से जुड़े और 2014 में जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद चुने गए।