प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जयपुर पहुंच गए हैं। वे विद्याधरनगर स्टेडियम में किसान रैली को संबोधित करके लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इस दौरान सभा में मंच पर राहुल के साथ 52 नेता मौजूद रहेंगे।

राहुल का यह दौरा कांग्रेस और सरकार के लिए खास है। इस रैली के जरिए कांग्रेस राजस्थान में की गई किसान कर्जमाफी को उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान किसान कर्ज माफी एक बड़ा मुद्दा रहेगी। माना जा रहा है कि किसान रैली में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पूरा भाषण देंगे।

किसान रैली में राहुल गांधी केंद्र सरकार से किसानों की कर्जमाफी की मांग उठाएंगे। इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी बोल चुके हैं। कांग्रेस विधानसभा की तर्ज पर ही लोकसभा चुनाव का आगाज कर रही है। विधानसभा के लिए 11 अगस्त को जयपुर में ही राहुल गांधी ने रोड शो किया था। अब लोकसभा के लिए जयपुर से किसान रैली के जरिए आगाज किया जा रहा है।

60 फीट लंबा, 32 फीट चौड़ा मंच बनाया
किसान रैली के लिए 60 फीट लंबा, 32 फीट चौड़ा मंच बनाया जा रहा है, जिस पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैठेंगे। रैली में आने वाले लोग खुले में बैठेंगे, इसके लिए ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। सादगी का मैसेज देने के लिए डोम बनाने की जगह खुले में रैली में आने वालों के बैठने की व्यवस्था की है।

जेईई मेंस आज, राहुल का रूट बदला गया

बुधवार को ही जेईई मेंस परीक्षा भी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। इसके लिए राहुल के रूट में बदलाव किया गया है। पहले उन्हें एयरपोर्ट से जेएलएन मार्ग होते हुए विद्याधर नगर स्टेडियम तक सड़क मार्ग से ले जाना था। लेकिन, बाद में तय किया गया कि राहुल सड़क मार्ग के बजाय एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से स्टेडियम पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *