आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। सुबह 11 बजे वे सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30000 मकानों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी दोपहर में आगरा पहुंचेंगे। यहां कोठी मीना बाजार में रैली संबोधित करेंगे। इस दौरान गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 4000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए ‘आ से आगरा से आ से आगाज’ नारा दिया गया है। 2014 के आम चुनाव से पहले मोदी ने नवंबर 2013 में आगरा में विजय शंखनाद रैली की थी। इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम ने नवंबर 2016 में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद आगरा का यह उनका दूसरा दौरा है।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
प्रधानमंत्री आगरा में कुल 3907 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें आगरा जल सम्पूर्ति गंगाजल परियोजना, 100 बेड का महिला चिकित्सालय, शमशाबाद में राजकीय पॉलिटेक्निक समेत करीब 16 परियोजनाओं का लोकर्पण करेंगे। इसके अलावा, रक्षा गलियारे का निर्माण, सिविल एनक्लेव का निर्माण, एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र का निर्माण समेत 15 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *