शेयर बाजार में बुधवार को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई। मिड-सेशन के बाद सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट स्तरों पर आ गए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270 अंक के उछाल के साथ 36,250.54 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी इंट्रा-डे में 68 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,870.40 तक चढ़ा। मजबूत विदेशी संकेतों और बड़ी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई थी।

प्रिंट मीडिया कंपनियों के शेयर 15% तक चढ़े
सरकार ने मंगलवार को प्रिंट मीडिया में सरकारी विज्ञापनों की दरों में 25% बढ़ोतरी का ऐलान किया। नई दरें 3 साल के लिए लागू रहेंगी। इस फैसले से प्रिंट मीडिया कंपनियों के शेयरों में 15% तक उछाल आया।

मिड-सेशन में सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आईटी, टेक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, बैंक और पावर सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।

एनएसई पर एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर 1.5% से ज्यादा चढ़े। आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और यूपीएल के शेयरों में भी 1% से ज्यादा उछाल आया। उधर, तेल-गैस कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। गेल का शेयर 4% और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 3% गिरावट में आ गया।

विश्लेषकों के मुताबिक घरेलू निवेशकों की खरीदारी और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ विवाद का हल निकलने की उम्मीद में अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी आई।

अमेरिका और चीन के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार से बीजिंग में शुरू हुई दो दिवसीय वार्ता को बुधवार तक बढ़ा दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वार्ता अच्छी चल रही है।

भारतीय बाजार में लगातार चौथे सत्र में तेजी
पिछले शुक्रवार से बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। मंगलवार को सेंसेक्स 130 और निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। घरेलू निवेशकों ने मंगलवार को 698.17 करोड़ रुपए की खरीदारी की। जबकि, विदेशी निवेशकों ने 553.78 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *