टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चैट शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) के कमेंट्स को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। विराट ने साफ तौर पर कहा कि टीम इस तरह के कमेंट्स को सपोर्ट नहीं करती है और ये इन दो क्रिकेटरों की व्यक्तिगत सोच है। विराट ने कहा कि टीम इंडिया किसी भी अनुचित कमेंट्स को सपोर्ट नहीं करेगी, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा इस कॉन्ट्रोवर्सी से ड्रेसिंग रूम का मनोबल प्रभावित नहीं होगा।

विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की उपलब्धता इस पर निर्भर करेगी कि बीसीसीआई शुक्रवार को उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करता है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम के नजरिए से उस समय जो भी अनुचित टिप्पणी की गई उसका निश्चित तौर पर हम समर्थन नहीं करते। निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में हम इस तरह के नजरिए का समर्थन नहीं करते और ये बता दिया गया है (दोनों खिलाड़ियों को)।

उन्होंने कहा, ‘ये पूरी तरह से व्यक्तिगत नजरिया है। दोनों संबंधित खिलाड़ियों ने महसूस किया है कि क्या गलत हुआ और वे इसके स्तर को समझते हैं।’ विराट कोहली ने स्वीकार किया कि दोनों खिलाड़ियों पर इस विवाद का गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वे समझते हैं कि क्या चीजें सही नहीं हुईं। हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।’

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लग सकता है दो मैच का बैन
‘मैच फिक्सिंग माफियाओं के हनी ट्रैप में फंस सकते हैं हार्दिक और राहुल’
‘ड्रेसिंग रूम पर नहीं पड़ेगा इसका असर’

ये पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने के बाद इस विवाद का ड्रेसिंग रूम पर असर पड़ेगा और क्या इससे 2019 विश्व कप की तैयारी से टीम का ध्यान भंग हुआ है, कोहली ने कहा, ‘जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती।’ उन्होंने कहा, ‘आपको बैठकर इंतजार करना होता है कि क्या होने वाला है। टीम कॉम्बिनेशन और बैलेंस के नजरिए से, हां जब इस तरह की कुछ चीज होती है तो आपको सोचना होता है कि अब आपको किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की जरूरत है।

हार्दिक पांड्या ने BCCI को दिया जवाब, जानिए अब क्या कहा
‘कॉफी विद करण’ विवाद से BCCI नाराज, हार्दिक पांड्या ने मांगी माफी
प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद दाय ने गुरुवार को पांड्या और राहुल पर दो वनडे मैचों का बैन लगाने की सिफारिश की। लेकिन सीओए की उनकी साथी सदस्य डायना एडुल्जी ने इस मामले को बीसीसीआई के लीगल डिपार्टमेंट के पास भेज दिया। विराट ने कहा कि हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में अभूतपूर्व सफलता के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की चीजों पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता इसलिए आपको हालात से सामंजस्य बैठाना होता है और इसका हल निकालना होता है। हम इसे इसी नजरिए से देख रहे हैं। बीसीसीआई का फैसला आने के बाद संयोजन पर विचार करने की जरूरत है और इसके बाद हम देखेंगे कि पूरी स्थिति पर क्या करने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति की तरह हम भी ये इंतजार कर रहे हैं कि फैसला क्या होगा।’ विराट ने कहा, ‘लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के नजरिए से इसका ड्रेसिंग रूम में हमारे आत्मविश्वास पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *