क्या है इन फिल्मों की खासियत
सर्जिकल स्ट्राइक को समझने देखें उरी
18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी बेस कैम्प पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। इसी हमले का बदला लेते हुए इंडियन आर्मी ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकी कैम्प खत्म कर दिए थे। 29 सितंबर को भारतीय सेना ने एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

खास है स्टार कास्ट
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी 11 जनवरी 2019 काे रिलीज होगी। फिल्म में एनएसए अजीत डोभाल की भूमिका में परेश रावल हैं। विक्की कौशल आर्मी ऑफिसर बने हैं। यामी गौतम भी स्पेशल ऑफिसर और देवों के देव महादेव फेम मोहित रैना भी आर्मी ऑफिसर के रूप में दिखाई दिए हैं। प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं।

दमदार है हर डायलॉग
फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का अंतर होता है, अगर मैं अपने देश और भाईयों के लिए अब नहीं लड़ा तो मैं अपनी नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा।

पाकिस्तान जो भाषा समझता है उसी भाषा में पाकिस्तान को समझाने का समय अब आ गया है- सर्जिकल स्ट्राइक सर।

ये हिन्दुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिन्दुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।

वक्त आ गया है खून का बदला खून से लेने का। उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सर।

अपनी 72 हूरों को हमारा सलाम बोलना, कहना दावत पर इंतजार करें, आज बहुत सारे मेहमान भेजने वाले हैं

पता लगेगा क्यों मौन थे मनमोहन
फिल्म संजय बारू की बुक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर आधारित है जो कि 2014 में पब्लिश हुई थी। फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है जो कि अब तक डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर काम कर रहे थे। फिल्म में परमाणु समझौते और कश्मीर जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कदम को दिखाया गया है।

स्टार्स की भरमार
टाइटल रोल कर रहे अनुपम खेर के अलावा फिल्म में कुल 140 एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म में बारू का रोल अक्षय खन्ना ने निभाया है। सोनिया गांधी का रोल जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट और राहुल के रोल में अर्जुन माथुर नजर आएंगे। अहाना कुमरा प्रियंका गांधी और दिव्या सेठ मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में हैं।

किताब की तरह विवादित ट्रेलर
एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने मुज्जफरपुर में चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह केस दर्ज किया है।शिकायत में कहा गया है फिल्म के जरिए शीर्ष लोगों की छवि खराब की जा गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में भी फिल्म के ट्रेलर पर स्टे लगाने एक याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने बयान दिया था कि यह फिल्म लोकसभा चुनावों से पहले वोटर्स का मन बदलने की प्लानिंग के तहत बनाई गई है। हालांकि दोनों ही याचिकाओं को खारिज कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *