भोपाल में सतना संसदीय क्षेत्र के सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप २०२३ की प्रशंसा करते हुए कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे प्रभावी प्लानिंग की सख्त जरुरत है जिससे हर क्षेत्र का समानता से न केवल क्षेत्र बल्कि प्रदेश के साथ देश का भी विकास संभव हो सकेगा । भोपाल अपने क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज से चर्चा करने आये संसद गणेश सिंह ने यह बात हमारे विशेष संवाददाता से कहीं। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की बरगी बाँध का निर्माण काफी धीमा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ जिस सम्बन्ध में वो मुख्यमंत्री से बात जारी है। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के किसान कानून किसान भाइयों के हितो को लेकर ही बना है। इससे किसानो कि ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ये किसानो को समझना आवश्यक है। सतना जिले के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता सतना रीवा और सीधी तीनो जिलों का विकास है जिसके लिए केंद्र सरकार भरपूर सहयोग कर रही है ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण क्षेत्र में नयी क्रांति लाएगा।