पिछले 9 दिनों से जिंदगी से जांग लड़ रहे सैनिक महेश कुमार मीणा ने आखिर दम तौड़ दिया। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव लांपुवा में किया जाएगा। गौरतलब है कि 9 दिन पहले ग्राम लांपुवा के सैनिक महेश कुमार मीणा श्रीनगर के पुलवामा जिले के त्राण के अरिपाल क्षेत्र में आतंकवादियों की जबरदस्त फायरिंग में घायल हो गए थे। जिसके बादे उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया।
ग्राम लांपुवा के सरपंच प्रतिनिधि रिछपाल सिंह ने बताया की महेश ने एम्स अस्पताल में सोमवार दोपहर बाद 5 बजे अपनी अंतिम सांस ली। मंगलवार सुबह 10 बजे एम्स अस्पताल दिल्ली में पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद मंगलवार को ही उनकी पार्थिव देह कोग्राम लांपुवा में लाया जाएगा और मंगलवार को ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। महेश कुमार मीणा के भाई विजयपाल सिंह मीणा ने बताया की महेश मीणा 38 वर्षीय 180वीं बटालियन सीआरपीएफ में श्रीनगर में तैनात थे। आतंकवादियों की गोली महेश के श्वास नली में व दो गोली कंधे में लग गई जिससे महेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे।