हरीश कुमार ने 1 फरवरी 2021 को एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया I श्री ए के मिश्रा की सेवानिवृति के बाद उन्होने यह कार्यभार संभाला I

हरीश कुमार ने पंजाब के प्रतिष्ठित थापर इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान, पटियाला से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की I अप्रैल 1985 को एनएचपीसी के चमेरा जल विद्युत परियोजना स्टेज–I (अब चमेरा –I पावर स्टेशन) हिमाचल प्रदेश मे प्रोबेशनरी कार्यपालक (सिविल) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया I अपनी 36 वर्षो के अधिक के कार्यकाल में श्री हरीश कुमार ने एनएचपीसी के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा निगम मुख्यालय के कई विभागों, परियोजनाओं, पावर स्टेशनों एवं एनएचपीसी के संयुक्त / सहायक उद्यमों जैसे एनएचडीसी लिमिटेड, चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (प्राइवेट) लिमिटेड मे योगदान के माध्यम से जुड़े रहे I श्री हरीश कुमार ने जम्मू कश्मीर की उरी-II (240 मेगावाट) जैसी चुनौतीपूर्ण जल विद्युत परियोजना के सफलतापूर्ण निर्माण करने वाली टीम का नेतृत्व किया I उनका प्लानिंग, कॉन्ट्रेक्ट्स व विद्युत परियोजनाओं के निष्पादन का विस्तृत अनुभव है I श्री हरीश कुमार   04.12.2018 से बुंदेलखंड सौर ऊर्जा निगम के निदेशक मंडल के सदस्य हैं I

 एनएचडीसी लिमिटेडएनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम है । यह मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादक कंपनी है । इसकी दो परियोजनाएं इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) परिचालन मे हैं ।