जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर अमरकंटक की पहाड़ी से नर्मदा का उद्गम स्थल पर आज नर्मदा मंदिर परिसर को भव्य सजावट से सजाया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अमरकंटक में नर्मदा कुंड और परिसर को विद्युत साजसज्जा के साथ नर्मदा जयंती पर तैयारी पूरी कर ली गई है।
आप को बता दें अमरकंटक क्षेत्र आदिवासी बहुल और प्राकृतिक संपदा से भरपूर है । अनूपपुर जिले के अंतर्गत अमरकंटक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दिनों के बॉर्डर पर स्थित है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के विधानसभा उपचुनाव में तीन बार अमरकंटक आकर दर्शन कर चुके है। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सिंह मरकाम भी चुनाव मतगणना के दिन सुबह ही मां नर्मदा के दर्शन और स्नान करके मतगणना स्थल पहुंचे थे।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भले ही अमरकंटक शामिल ना हो परन्तु आज भी लोग दूर दूर से इसी जिले से होकर अमरकंटक जाते है।
देखिए भव्य सजावट का वीडियो –
पवित्र धर्मनगरी अमरकंटक में "नर्मदा जन्मोत्सव" का आज आगाज हो चुका है। नर्मदा उद्गम स्थल की भव्य सजावट लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है।@proanuppur @collectorapr #NarmdaJanmotsav pic.twitter.com/s8jQNGiZgM
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 18, 2021
शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश ने भी ट्वीट कर अमरकंटक में को गई तैयारी की प्रशंसा की साथ ही वह पर निरीक्षण भी किया ।
पवित्र जल से प्रदेश की धरा को धन्य करने वाली मां नर्मदा की जयंती की पूर्व संध्या पर अमरकंटक स्थित उनके मंदिर की सजावट देखकर मन अभिभूत है।
मां के चरणों में मुझे सदैव आत्मिक व आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति होती है। मैया की कृपा सदैव ऐसे ही प्राप्त होती रहे, यही कामना! हर हर नर्मदे! pic.twitter.com/TLnRskz786
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 18, 2021