गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ( चंदन अग्रवाल) 

कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज पेंड्रा विकासखंड के सोनबचरवार गौठान, आमाडांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आमाडांड सहित विभिन्न स्थलों औचक निरीक्षण किया है। कलेक्टर ने गौठान में समूह के आय में वृद्धि के लिए कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाडांड के निरीक्षण के दौरान कोविड-19 एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर टेस्ट और संस्थागत प्रसव इत्यादि के बारे में जानकारी ली उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच हेतु अलग से काउंटर व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न रिकार्डों की जांच की और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं इत्यादि के एनीमिया स्तर के जांच के लिए चल रही प्रक्रियाओं की जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाडांड की स्वछता रखरखाव और सौंदर्यीकरण की प्रशंसा की गई है।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाडांड मैं छात्र/छात्राओं की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली गई । शिक्षक उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया और प्रत्येक शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही उनके द्वारा संस्था के भौतिक आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर द्वारा छात्र/छात्राओं के लिए स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं।

सोनबचरवार गौठान के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा गोबर से बनने वाले खाद, वर्मी टांका इत्यादि को खुले में ना रखते हुए इनके लिए स्थाई सेड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने खाद और केंचुए को चींटी इत्यादि से बचाने के लिए पानी की व्यवस्था नियमित रूप से किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोठान में समूह के आय में वृद्धि के लिए कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चारागाह के अंदर तालाब गहरीकरण कार्य को करते हुए उसमें मछली पालन करके आय में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए ऐसे पौधे जिन्हें बंदरों से बचाया जा सके जैसे नींबू, कटहल इत्यादि के पौधों को प्राथमिकता देते हुए उद्यान विभाग से संपर्क करते हुए इन्हें लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने आमाडांड के सामुदायिक शौचालय, प्रसव उपकेंद्र कक्ष, पीडीएस गोडाउन में सेंटरिंग मैटेरियल इत्यादि उपलब्ध कराते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।