भोपाल : भोपाल को देश की सबसे सुंदर राजधानी और स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान अर्जित करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं । नागरिकों और विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए पुरस्कारों की संख्या पांच से बढ़ाकर 100 कर दी गई है । इसी श्रंखला में रविवार 14 मार्च को होने वाली स्व्च्छता साईकिल रैली को सफल बनाने के लिए संभागायुक्त और प्रशासक नगर निगम भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने स्वयं कमान संभाल ली है और शुक्रवार को उन्होंने रैली स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

नागरिकों की स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । अब भोपालवासियों ने भी ठान लिया है कि वे शहर को नंबर एक पर लाने के लिए सर्वेक्षण में हिस्सा ले रहें हैं । अब तक नागरिकों के तीन हजार से अधिक पंजीयन भी हो चुके हैं । श्री कियावत ने कहा कि 14 मार्च को भोपाल के अलग-अलग दिशाओं से साइकिल रैली नागरिकों से स्वच्छता के संदेश के साथ ही सर्वेक्षण में भागीदारी करने की अपील करेगा ।

कियावत ने संभावना जताई है कि 25 हजार संकल्पित युवाओं की साइकिल रैली शहर के विभिन्न 5 स्थलों से प्रारंभ होगी । रविवार 14 मार्च को यह रैली प्रात: साढ़े 6 बजे लालघाटी चौराहा, सी 21 माल, मिनाल रेसीडेंसी, इकबाल मैदान और स्वर्ण जयंती पार्क से प्रारंभ होगी । पूरे शहर में स्वच्छता का संदेश देने और सर्वेक्षण में भागीदारी की नागरिकों से अपील करते हुए रैली टी.टी.नगर स्टेडियम में पहुंचेगी । हर दिशा की पृथक पहचान के लिए प्रतिभागियों को पृथक रंग की टी शर्ट और टोकन दिए जायेंगे ।

संभागायुक्त कियावत ने इस रैली में सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी व्यवस्थाएं देखीं । रैली में हायर सेकंडरी और कालेज के विद्यार्थियों की सहभागिता प्रमुखता से होगी । उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रों के हिसाब से ही स्टेडियम में सम्मिलित होंगे जहां लकी ड्रा के माध्यम से 100 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । इन 100 आकर्षक पुरस्कारों के अलावा अनेक सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ।

*समीक्षा बैठक आज*

संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत शनिवार 13 मार्च को भी इस रैली की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रात: 11 बजे समीक्षा बैठक लेंगे । टी .टी.नगर स्टेडियम में होने वाली इस बैठक में शासन के प्राय: समस्त विभागों के अधिकारियों को भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं ।