देशभर में आज होलिका दहन के साथ ही होली का पर्व शुरू हो जाएगा। इसके बाद सोमवार को होली मनाई जाएगी। इस बीच देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार और लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों में होलिका दहन और होली को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। कई मुख्यमंत्रियों ने भीड़ में होली न मनाने की अपील की है। एहतियातन कई राज्यों में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां धारा-144 भी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि होली हमारा बड़ा त्योहार है, लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा के साथ परिवार के लोगों को तिलक लगाकर होली मनाएं। कोरोना बहुत ज्यादा फैल रहा है, जान है तो जहान है, हम सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे। मैंने पिछली बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दुर्ग, रायपुर और बेमेतरा में संक्रमितों की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन प्रशासन अलर्ट है।

मप्र के CM शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ संडे का लॉकडाउन है। हम कोरोना की रोज समीक्षा कर रहे हैं। सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने एक बार फिर सख्ती की चेतावनी दी है, लेकिन प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने कहा कि कोरोना को लेकर जनता लापरवाह हो गई है, इसलिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं। अगर और सख्ती करनी पड़ी तो हम करेंगे। हम नहीं चाहते कि लॉकडाउन लगे। लॉकडाउन लगाना बहुत ही खतरनाक है। सबका रोजगार बंद हो जाता है। बिना लॉकडाउन लगाए हमें सख्ती करनी पड़ेगी।