भोपाल। आरकेडीएफ ग्रुप द्वारा “स्वराज पुलिस सम्मान समारोह 2021” का आयोजन 31 मार्च 2021 को किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा थे | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पवन जैन एडीजी खेल संचालक मध्यप्रदेश शासन एवं श्री ए साईं मनोहर एडीजी मध्यप्रदेश शासन थे | विशिष्ट अतिथि के रूप में आरकेडीएफ ग्रुप के एमडी श्री सिद्धार्थ कपूर भी उपस्थित रहे| कार्यक्रम में पुलिस द्वारा समाज के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को सम्मानित किया गया जिसमें विशेष रूप से कोरोना में अपने परिवार की परवाह ना करते हुए समाज के लिए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान उनके परिजनों के माध्यम से किया गया| गृहमंत्री ड़ॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग पर गौरव महसूस करते हुए कहा कि जब कोरोना के कारण आम नागरिक घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था तब पुलिसकर्मियों ने 24 घंटे नागरिकों की सेवा की और कई पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी | इस संकट काल में पुलिस विभाग की छवि भी सुधरी है और समाज में विभाग की इज्जत और बढ़ी है | विशिष्ट अतिथि एडीजी श्री पवन जैन ने कविताओं के माध्यम से पुलिस विभाग के कार्यों को समझाने का अनूठा प्रयास किया| एडीजी श्री ए साई मनोहर ने ऐसे पुलिस सम्मान आयोजनों को पुलिसकर्मियों के लिए उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक बताया | आरकेडीएफ ग्रुप के एमडी श्री सिद्धार्थ कपूर ने कोविद-19 ड्यूटी में शहीद हुए एक पुलिसकर्मी की आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत बेटी की एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस वापस करने की घोषणा की जिससे शहीद का परिवार अपना घर पुनः खरीद सके | साथ ही श्री सिद्धार्थ कपूर ने यह भी बताया की कोविड-19 में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों को मध्यप्रदेश में आरकेडीएफ ग्रुप द्वारा संचालित सभी 5 विश्वविद्यालयों में किसी भी पाठ्यक्रम में निर्धारित प्रवेश मापदंडों से प्रवेश लेने पर निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी| आरकेडीएफ ग्रुप की इस पहल की गृहमंत्री ड़ॉ नरोत्तम मिश्रा सहित सभी पुलिसकर्मियों एवं परिवार वालों ने सराहना की और आभार व्यक्त किया और कहा कि आरकेडीऍफ़ ग्रुप का यह प्रयास पूरे देश में पुलिस विभाग का आत्मविश्वास बढ़ाएगा|