पूरे विश्व में भारत ऐसा देश है जहाँ मोबाइल डाटा की खपत अन्य देशो की जगह अधिक है साथ ही मोबाइल डाटा खपत मूल्य भी कम है। कोरोना वायरस की वजह से अब ज्यादातर भारतीय मोबाइल स्मार्ट फ़ोन्स का उपयोग करने लगे है। एक मोबाइल कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में भारतीय की इंटरनेट डाटा खपत प्रति महीना /व्यक्ति 10 से 12 जीबी थी जो 2020-2021 में बढ़कर 18 से 20 प्रति महीना / व्यक्ति हो गयी है। साथ ही देखने में आया है की डाटा की खपत 25 जी बी प्रति महीना / व्यक्ति पहुंच गयी है। उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में भारत के मुकाबले यह दर कम है। डाटा प्लान प्राइसिंग के बारे में भी देखे तो मध्य अमेरिका में एवरेज 1 जी बी डाटा की कीमत 0.094 डॉलर है वही कुछ देशो / राज्यों में 1 जीबी डाटा की कीमत 4 डॉलर तक है। पश्चिमी यूरोप में 1 जीबी की कीमत 1 डॉलर के आस पास है। इस लिहाज से भारत में 1 जीबी की कीमत 0.9 डॉलर के आसपास आंकी गयी है। जो की अन्य देशो के मुकाबले कम है।
लॉक डाउन और कर्फ्यू अवधि बढ़ने के कारण साथ ही ऑनलाइन क्लासेज और वर्क टू होम के कारण काफी डाटा यूज़र्स संख्या बढ़ी है।