सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि भारत खेलप्रेमी देश से खेलने वाला देश बने। उनके इस अभियान में साथ आते हुए दैनिक भास्कर ने विशेष कॉन्टेस्ट चलाया। तीन दिन तक चले इस कॉन्टेस्ट में पाठकों से हमें कुल 3180 एंट्रीज मिली। इन एंट्रीज में पाठकों ने खेल से जुड़े अपने अनूठे अनुभव और लीक से हटकर किए गए काम साझा किए। सचिन ने इन एंट्रीज को पढ़ा और उनमें से 11 कहानियां चुनीं…
वे 11 लोग, जो विजेता बने
मालती जायसवाल, बिलासपुर
धनराज सिंह, उज्जैन
मंजू शर्मा, भरतपुर
निशित आचार्य, अहमदाबाद
मो. अली हिरानी, दुर्ग
सुमन चौधरी, जोधपुर
तरुण कुमार, रांची
हरी महाले, नासिक
आशा खण्डेलवाल, जयपुर
रमेश कहर, मुंबई
सुयश शर्मा