गौरेला पेंड्रा मरवाही/ (चंदन अग्रवाल ) – जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में शासन द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विभिन्न स्कूलों मे ऑफलाइन कक्षा का शुभारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा, पेंड्रा और मल्टीपरपस स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में कलेक्टर शामिल हुई।
विभिन्न स्कूलों के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि स्कूल संचालित किए जाने के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के निर्देशों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में कमरों की साफ सफाई नियमित रूप से रखी जाए तथा सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं तक एवं कक्षा आठवीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाए इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाए । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि हो तो उन्हें कक्षा में अन्य छात्रों के साथ ना बैठाया जाए तथा अन्य ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने स्कूल संचालन के लिए अन्य विभिन्न जानकारियां दी तथा विभिन्न निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर श्याम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय सहित शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे।