रायपुर : जिला हेतु 50000 डोज कोविशील्ड और 15040 डोज को-वैक्सीन के कुल मिलाकर 65040 डोज राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है। इस प्रकार जिले में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक वर्तमान में उपलब्ध है।
टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव पांडे ने बताया कल 5 अगस्त से रायपुर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन लगाया जावेगा।
जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाया है, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा उन सभी व्यक्तियों से अपील की जाती है कि वह कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। जिन व्यक्तियों का दूसरा डोज ड्यू है वे सभी वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवा लें।