अकल्पनीय सराहनीय और सर्वमान्य जन नेता का अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए जान जोखिम में डालकर बाढ़ ग्रस्त पीड़ितों को राहत देना हर किसी के बस की बात नहीं.  

भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार को दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। सुबह साढ़े 10 बजे दतिया के कोटरा गाँव में एक मकान की छत पर लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर गृह मंत्री उनका रेस्क्यू कराने के लिए एनडीईआरएफ की टीम के साथ बोट से पहुँचे। रेस्क्यू के दौरान बोट फँस जाने से डॉ. मिश्रा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध करवाई।

डॉ. मिश्रा ने एयर फोर्स हेलीकॉप्टर के आने पर पहले 7 लोगों को एअरलिफ्ट करवा कर रेस्क्यू करवाया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कराने के बाद स्वयं भी कोटरा में पानी से घिरे मकान की छत से एअरलिफ्ट होकर हेलीकॉप्टर में सुरक्षित सवार हुए।

प्रदेश के जिला दतिया विधानसभा क्षेत्र के कोटरा गांव में 9 लोगों के सिंध नदी की बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही तत्काल बोट से मौके पर पहुंचकर जहां बाढ़ का पानी लोगों के घरों में दूसरी मंजिल तक पहुंच गया था। बाढ़ में फंसे लोगों को तत्काल वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कराना और एक योद्धा की तरह स्वयं हेलिकाप्टर द्वारा लिफ्ट होना असाधारण योगदान प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा परिचय दिया गया है.

विपक्ष ने इसकी प्रतिक्रिया में कहा कि

यदि ग़लतियों पर कोसना विपक्ष का धर्म है तो अच्छी बात की तारीफ़ भी होना चाहिये….

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जज़्बे-साहस को सलाम….

अभी तक शिवराज जी समर्थको से ही सुना था कि नरोत्तम मिश्रा जी ख़ूब हवा में उड़ते है , आज उड़ते हुए देख भी लिया….

नरोत्तम आज जिस मुकाम पर है उसके लिए इस प्रकार जोखिम भरे कार्य करना आवश्यक नहीं है  परंतु उन्होंने कर्तव्य बख़ूबी निभाया और अन्य जन प्रतिनिधियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत भी किया. जिसका साफ़ संदेश प्रदेश की जनता के सामने है कि कुछ करना है तो कुछ कर दिखाना होगा . ये पहला मौका नहीं है जब नरोत्तम ने अपनी जान जोखिम में डालकर ये काम किया हो, सरकार के संकट मोचन कहे जाने वाले नरोत्तम संगठन और सरकार दोनों के लिए जन हितैषी योजनाओं को क्रियान्वयन करने में अग्रणी और प्रभावी रहे है.
नरोत्तम जैसे ऊर्जावान, गंभीर और हर सम्भव विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मक प्रभाव वाले व्यक्तित्व आज समाज को जरूरत है.