हथकरघा बुनकरों को सम्‍मानित और इस उद्योग को गति प्रदान करने के उद्देश्‍य से हर साल 07 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है । उल्‍लेखनीय है कि इसी दिन वर्ष 1905 में शुरू किए गए स्वदेशी आंदोलन को मनाने के लिए 07 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में चुना गया था ।

   इस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस-2021आयोजित करने के साथ ही कोटरा रोड, रायगढ़ स्थित बुनकर सेवा केन्‍द्र डीसी (हथकरघा) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया जा रहा है । इस नए कार्यालय भवन का उद्घाटन, 07 अगस्‍त, 2021 को पूर्वाह्न 11.30 बजे, वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से केन्‍द्रीय कपड़ा मंत्री, श्री पीयूष गोयल करेंगे । इस अवसर पर केन्‍द्रीय कपड़ा राज्‍यमंत्री, श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी ।

   हथकरघा हमारे देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक और आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है । यह क्षेत्र महिला सशक्तिकरण की कुंजी भी है क्योंकि हथकरघा बुनकरों और संबद्ध श्रमिकों में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं । हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि भारतीय हथकरघा को अपनाने का संदेश दुनिया तक पहुंचे । दुनिया जितना अधिक हथकरघा उत्पादों की समृद्धि और विविधता के बारे में जानेगी, हमारे बुनकरों को उतना ही अधिक लाभ होगा ।

  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी आग्रह किया है कि जब हम स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि हथकरघा उत्पादों को खरीदकर अपने हथकरघा बुनकरों का समर्थन करें और हैशटैग #माई हैंडलूम माई प्राइड का उपयोग कर, इसे साझा करें ।