एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा निगम मुख्यालय, भोपाल में देश
का 75वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2021 को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । समारोह का आयोजन पूर्ण रूप से
राज्य शासन द्वारा कोविड -19 बचाव के अनुकूल व्यवहार के तहत किया गया I समारोह मे निगम के प्रबंध निदेशक, श्री
हरीश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वहाँ उपस्थित सभी कार्मिकों ने सामूहिक राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी
दी। इसके पश्चात प्रबंध निदेशक ने उपस्थित सभी कार्मिकों को सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन में प्रबंधक निदेशक ने
स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को उनकी कुर्बानी के लिए
नमन किया I इस अवसर पर निगम की उपलब्धियों की जानकारी दी और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा । प्रबंधक
निदेशक ने विषम परिस्थिति मे भी सतत रूप से विद्युत उत्पादन कर सही मायनों मे जलविद्युत योद्धा की तरह कार्य
करने तथा देश को ऊर्जावान बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए सभी कार्मिकों की सराहना की I
श्री हरीश कुमार ने अपने सम्बोधन मे कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी मे देश को सामाजिक व आर्थिक रूप से
मजबूती के लिए आपस मे मिलकर कार्य करने तथा एक दूसरे की यथासंभव मदद करने की आवश्यकता पर जोर दिया I
उन्होने लोकसेवक होने के नाते स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए समाज मे जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया I पिछले दिनों आजादी के अमृत महोत्सव यानि देश की स्वतन्त्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर केंद्र सरकार के
सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा राष्ट्रगान पोर्टल की डिजिटल मुहिम मे कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग
लिया I वर्तमान मे एनएचडीसी लिमिडेड के दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर पावर
स्टेशन (520 मेगावाट) प्रदेश के खंडवा जिले मे परिचालन मे हैं I यहाँ से उत्पादित 100% विद्युत मध्यप्रदेश को आपूर्ति की जाती हैं I