रेस्तरां शृंखला फर्स्ट फिडल के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रियांक सुखीजा ने हाल में अपनी बेटी को शून्य-किलोमीटर चली एक वॉल्वो वी90 कार उपहार में दी है। शून्य-किलोमीटर कार डीलरशिप पर अनबिकी नई कार होती हैं। बिचौलिया डीलरों द्वारा इन कारों की थोक खरीद-बिक्री प्राधिकृत डीलरों के जरिये काफी छूट के साथ की जाती है। सुखीजा ने वॉल्वो कार्स इंडिया के किसी प्राधिकृत डीलर से कार खरीदने के बजाय गुडग़ांव के बिग बॉय टॉयज (बीबीटी) से खरीदारी करने का निर्णय लिया। बीबीटी पुरानी लक्जरी कारों की खरीद-बिक्री के लिए एक मार्केटप्लेस है जिसने पिछले साल शून्य-किलोमीटर कार श्रेणी में कदम रखा था।
सुखीजा ने कहा, ‘पिछले पांच साल के दौरान बीबीटी से मैंने कई पुरानी लक्जरी कारों की खरीद-बिक्री की है। जब मुझे पता चला कि उनके पास शून्य-किलोमीटर कारें भी आ गई हैं तो मैंने तत्काल एक कार खरीद लिया। उनके साथ सौदा करने में सहजता कि अलावा आकर्षक कीमत के कारण भी सौदा बीबीटी के पक्ष में रहा।’ उन्हें वॉल्वो की डीलरशिप से खरीदारी के मुकाबले वी90एम मॉडल 10 फीसदी कम कीमत पर मिल गया।
सुखीजा जैसे हाई-प्रोफाइल खरीदारों के बीच शून्य-किलोमीटर कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इसका मतलब बीबीटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जतिन आहूजा के लिए जबरदस्त कारोबार है। पिछले साल बीबीटी ने ऐसी करीब 100 कारों की बिक्री की थी और इस साल उसकी नजर दोगुनी बिक्री पर है।