रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक मार्मिक और राजनीतिक सौहार्द्र को लेकर पुराना वीडियों शेयर किया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के युगपुरुष रहे अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियों शेयर किया है , जिसमें जब अटल जी जब अस्वस्थ हुए तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अटल बिहारी के इलाज के लिए विदेशी चिकित्सा का इन्तेजाम किस प्रकार कराया और एक लोकतांत्रिक मिशाल पेश की I

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बाजपेयी ने 1991 में कहा था, ‘अगर आज मैं जिंदा हूं तो राजीव गांधी की वजह से।’ इस बात से समझा जा सकता है कि उस समय की राजनीति कितनी स्वच्छ थी। राजनीतिक विरोधी होने के बाबजूद नेता एक दूसरे की मदद करते थे। मदद इस तरह की कि सामने वाले का आत्मसम्मान भी बना रहे। दरअसल 1991 से पहले वाजपेयी किडनी की समस्या से पीड़ित थे। तब भारत में इस बीमारी का इलाज संभव नहीं था। वाजपेयी को इलाज के लिए अमेरिका जाने की जरूरत थी। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वे अमेरिका नहीं जा पा रहे थे।

देखिए मुख्यमंत्री भूपेश की वो ट्वीट : –