Mandatory Credit: Photo by Evan Vucci/AP/REX/Shutterstock (9896574k) President Donald Trump listens as he meets with Japanese Prime Minister Shinzo Abe at the Lotte New York Palace hotel during the United Nations General Assembly, in New York Trump, New York, USA - 26 Sep 2018

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां की मीडिया के बीच छत्तीस का आंकड़ा जग जाहिर है. ट्रंप समय-समय पर मीडिया पर निशाना साधते रहते हैं. इसी कड़ी में ट्रंप ने एक बार फिर से वहां की मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए अपना दुखड़ा सुनाया है.

मीडिया के निशाने पर ट्रंप
मौका था व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और ट्रंप के बीच मुलाकात का. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके बाद दोनों नेता मीडिया के सामने मुखातिब हुए. यहां इमरान से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि क्या पाकिस्तान में मीडिया की आज़ादी खतरे में है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में प्रेस को दुनिया भर में सबसे ज्यादा आज़ादी है. ऐसा कहना कि हमारे यहां प्रेस पर कई तरह की पाबंदियां हैं ये एक मज़ाक है. इसी बीच अचानक ही ट्रंप सवाल-जवाब के बीच कूद पड़े. उन्होंने कहा, ‘एक मिनट ठहरिए आपने मुझे काफी बुरा-भला कहा है जितना मैं हूं नहीं.’ इसके बाद तो वहां ठहाकों का दौर शुरू हो गया

कश्‍मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मध्‍यस्‍थता का अनुरोध करने और ट्रंप द्वारा इस मसले पर मध्‍यस्‍थता करने का प्रस्‍ताव दिए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. भारत ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे इस मसले पर मध्‍यस्‍थता करने के लिए कहा था. इसी विवाद के बीच अब खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पाकिस्‍तान की यात्रा करेंगे. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इमरान खान के पाकिस्‍तान आने के न्‍योते को स्‍वीकार कर लिया है.

पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से संबंधित मामलों पर जल्द ही सहमति होगी.

उन्‍होंने वॉशिंगटन में कहा कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार में अभी कमी है और इसे 100 फीसदी तक बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों ने एक ठंडा मोड़ लिया था, लेकिन अब उनमें सुधार हुआ है और सरकार बेहतर संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए गंभीर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *