रायपुर में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विवादित वीडियो मामले मे सफाई दी है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि उनकी बातों को तोड़ मोड़ कर गलत ढ़ंग से पेश किया गया है। और उन्हें गलत समझा जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वीडियो के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनके जैसे तेंदूपत्ता तोड़ने वाले व्यक्ति को जनता ने मंत्री बनाया है और उन्हें अब बदनाम किया जा रहा है।बता दें कि कवासी लखमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बच्चों को नेता बनने के लिए एसपी कलेक्टर की कॉलर पकड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।