नई दिल्ली. देशभर में एक अक्टूबर 2019 से कुछ नए नियम लागू होने जा रहे हैं। बैंकिंग, ट्रांसपोर्टिंग और जीएसटी को लेकर बैंक और सरकार ने पुराने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। बदलते ट्रैफिक नियमों के साथ केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसके बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करा सकेंगे। नियम लागू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन से नए नियम कल से लागू होंगे।
बदल जाएगी पेंशन पॉलिसी: 7 साल सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिजनों को बढ़ी हुई पेंशन दी जाएगी।
माइक्रोचिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस: नए नियम के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का रंग एक समान हो जाएगा। नए नियम के लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में माइक्रोचिप के अलावा क्यूआर कोड दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
पेट्रोल-डीजल पर कैशबैक नहीं: एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल लेने पर अब 0.75% कैशबैक नहीं मिलेगा।
एसबीआई नया नियम: एसीबीआई के नए नियम के तहत बैंक की तरफ से निर्धारित मासिक औसत जमा राशि नहीं रखने पर जुर्माने में 80% तक की कमी आ जाएगी। इसके अलावा मेट्रो सिटी ग्राहकों को एसबीआई 10 फ्री ट्रांजेक्शन देगा जबकि अन्य शहरों के लिए 12 फ्री ट्रांजेक्शन दिए जाएंगे।
होटल पर जीएसटी कम: 7500 रुपए तक किराए वाले कमरे पर जीएसटी सिर्फ 12%, एक हजार रुपए तक वाले रूम पर टैक्स नहीं।
इनमें भी बदलाव: 13 सीटर पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सेस घटेगा, सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगेगी।