राजधानी मुंबई में एक बार फिर बारिश से हाहाकार मच गई है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश की वजह से अब तक कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा जहां पानी भरा हुआ है वहां पर स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी भी कर दी गई है। मौसम विभाग ने मुंबई और रायगढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी के बीच कांदिवली में बादल छट गए हैं और धूप निकल आई है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने विदर्भ और मराठवाड़ा में अगले 24 घंटो तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज 20 सितंबर तक मानसून की बारिश होगी। इसको लेकर मुंबई, पुणे, महाबलेश्वर, अहमदनगर, रत्नागिरि और नासिक में 21 सितंबर तक बारिश होगी।