लोक सभा सांसद  राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों और सभी वर्गों को जोड़कर ही देश की तरक्की का रास्ता निकलेगा। सभी वर्गों और लोगों को जोड़ना और सभी को साथ लेकर चलना हमारी सांस्कृतिक पहचान है और यही भावना इस महोत्सव में दिख रही है। इस महोत्सव में आदिवासी संस्कृति और इतिहास को जानने और समझने का बेतहर मौका मिल रहा है। यह महोत्सव हमारी विविधता में एकता को भी दर्शाता है।

लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी ने आज रायपुर के साइंस कालेज मैदान में तीन दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस महोत्सव में 25 राज्यों, 3 केन्द्रशासित राज्यों और बांग्लादेशयुगांड़ामालदीपबेलारूसथाईलैण्ड तथा श्रीलंका के लगभग 18 सौ लोक कलाकार शामिल हुए हैं।

शुभारंभ समारोह में श्री राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासीकिसानमाताओं और बहनों सबको साथ लेकर ही अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं। यह महोत्सव भी सबको जोड़ने की भावना का परिणाम है। जब तक आदिवसियोंदलितोंमजदूरोंकिसानोंमहिलाओं और समाज के सभी वर्गों को नही जोड़ेंगे तब तक देश की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं ला सकते। कोई भी व्यवस्था इन वर्गो से ही चलती  हैं। सबको जोड़कर ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। यही इस महोत्सव का भी मकसद है। श्री गांधी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हम आदिवासियों की कला संस्कृतिपरम्परा और धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। अनेकता में एकता हमारी पहचान है और ताकत भी।  महोत्सव में देश-विदेश से आए नृत्य दलों ने शोभायात्रा भी निकाली।

इस मौके पर भारत में यूनाइटेड नेशन की मिशन चीफ सुश्री रेनटा लोक डेसालियनपूर्व लोक सभा अध्यक्ष सुश्री मीरा कुमारपूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरियापूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भक्त चरण दासराज्य सभा सांसद श्री बीके हरिप्रसादश्री पीएल पूनियाश्री चंदन यादवविधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंतउपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी सहित मंत्रीमंडल के सभी सदस्यअनेक विधायकसांसद और विभिन्न देशों और राज्यों से आए लोक कलाकार और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

 मांदर की थाप पर थिरके राहुल गांधी

शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य दल के द्वारा जब मुख्य मंच पर गौर नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही थी तब श्री राहुल गांधी भी खुद को रोक नहीं पाए और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ मुख्य मंच पर पहुंचे। वे एक कलाकार का मांदर लेकर खुद बजाने लगे और बाकी कलाकारों के साथ लय मिलाकर जमकर थिरके। उनके साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और अन्य अतिथियों ने भी नृत्य कर नर्तक दलों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *