कुंभ 2019:
· कुंभ मेला –2019 का सफल आयोजन।
· उत्तर मध्य रेलवे के समन्वित प्रयासों से 1080 विशेष और नियमित ट्रेनों द्वारा 150 लाख यात्रियों का परिवहन किया गया।
· रुपये 700 करोड़ रुपए की लागत से कुंभ से संबंधित 41 कार्य पूरे।
· कई नए प्रयोग- मोबाइल ईलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन, कुंभ रेल सेवा ऐप, क्राउड सिमुलेशन, बहुभाषी उदघोषणा आदि का पहली बार प्रयोग किया गया।
· कुंभ के दौरान 01 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सहायता।
· 1400 डिब्बों पर विनाइल रैपिंग।
· केंद्रीकृत कमांड सेंटर में 10 स्टेशनों पर स्थापित 450 से अधिक सीसीटीवी कैमरों द्वारा मॉनिटरिंग।
· कुंभ के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभ- उत्तर मध्य रेलवे पर सर्वाधिक औसत गति 104 किमी प्रति घंटे।
· कुंभ रेल सेवा जैकेट और 5000 से अधिक कुंभ रेल सेवक की तैनाती।
· अंबाला में राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह समारोह –2019 के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रयासों की सराहना।
नई सुविधाएं
· माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का पनकी धाम में शुभारम्भ:- दिनांक 05.01.2019 को श्री मनोज सिन्हा माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार द्वारा माननीय सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी, मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद श्री अमिताभ एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पनकी स्टेशन का पनकीधाम स्टेशन नाम परिवर्तन, यात्री सुविधाओं में सुधार, पनकीधाम स्टेशन यार्ड अपग्रेडेशन एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग के लोकार्पण एवं पनकीधाम-भाऊपुर तीसरी लाइन पर यात्री ट्रेन के परिचालन का शुभारम्भ ।
प्रथम वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन।
दिनांक 15.02.2019 को नई दिल्ली – वाराणसी के मध्य पहली इंजन रहित सेमी हाई स्पीड ट्रेन प्रथम वंदे भारत एक्सप्रेस का माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से उद्घाटन। ट्रेन का सफल संचालन – लगभग 100% समय पालनता और उत्तर मध्य रेलवे पर 104 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से परिचालन- भारतीय रेल में सर्वश्रेष्ठ।