सांवलिया सेठ के दरबार में जितना चढ़ाओगे उससे कई गुना ज्यादा बढ़कर मिलेगा –
भगवन श्री कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंडपिया का मंदिर निर्माण मेवाड़ राज परिवार ने कराया था। आज इसका भव्य परिसर और मंदिर की सजावट देखकर लोग सांवलिया की मन मोहक मूरत में खो जाते है। सांवलिया सेठ का भंडारा जब खुलता है तब नोटों की गिनती में करोडो में पहुंच जाती है।
हर महीने अमावस्या के एक दिन पहले चतुर्दशी को भंडारा खोला जाता है हर वर्ष दीपावली और होली पर जब भंडारा खुलता है तब दूर दूर से दर्शन करने के लिए लोग आते है उस समय लगने वाले मेला में भी अलग मनमोहक दृश्य सांवलिया सेठ का देखने को मिलता है और भंडारे में विदेशी मुद्राएं भी निकलती है. आसपास के 10 से अधिक गांव का विकास भी इसी दान राशि से होता हैसांवलिया सेठ , मंडपिया के भंडारे से जो राशि दान में मिलती है है वो सभी एक नंबर में जाती है और मिलती है । इस राशि का अधिकाँश हिस्सा सेवा कार्य मंडल एवं ट्रस्ट द्वारा मूलभूत जन सहायता सेवार्थ में खर्च किया जाता है ।
मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा के अनुसार मंदिर परिसर का पूरा विकास एवं रख रखाव मंदिर के ट्रस्ट द्वारा ही किया जाता है मंडपिया में उन्होंने अपने कार्यकाल में गाँव का विकास जैसे सड़क निर्माण, नाली एवं गलियों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण, गौशाला का विस्तार एवं सही रखरखाव, यात्री विश्रामालय, धर्म शालाओं का निर्माण, प्रवचन एवं सत्संगों के आयोजनों हेतु हाल एवं पंडालों का पक्का निर्माण आदि निर्माण कार्य सभी मंदिर से प्राप्त दान राशि के द्वारा ही संभव हो सका है ।