पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 12 को – तैयारी बैठक सम्पन्न
31 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामि
भोपाल : मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा रविवार 12 जनवरी को आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के लिए भोपाल में बनाये गए सभी 69 परीक्षा केंद्रों में 31 हजार 88 परीक्षार्थियों को भीषण ठंड के दृष्टिगत जूते-मौजे पहनकर प्रवेश की अनुमति होगी । लेकिन उन्हें कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा । कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ।

संभागायुक्त सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जूते- मौजे पहनकर परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश पर लगाये गए प्रतिबंध से छूट केवल इस बार के लिये वो भी ठण्ड और मौसम की प्रतिकूलता के मद्देनजर दी जा रही है ।

बैठक में कहा गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने के पहले मुख्यद्वार पर उनकी कड़ी फ्रिस्किंग की जाये ताकि कोई भी परीक्षार्थी वर्जित वस्तुएं लेकर प्रवेश न कर सकें । परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश देने के पूर्व भी परीक्षार्थियों की दुबारा फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग केवल महिला सुरक्षा कर्मियों से ही कराने कहा गया है ।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में वर्जित वस्तुओं एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छुपा कर ले जाने की आशंकाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों को जूते-मौजे पहनकर परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था । मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों में हाथ मे पहनने वाली घड़ी, बैंड, कलावा, रक्षा सूत्र, सभी प्रकार के आभूषण, कमर में बांधने वाले बेल्ट, पर्स, वॉलेट, बालों को बांधने वाले क्लैचर, बैंड, टोपी तथा मुंह में कपड़ा बांध कर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश वर्जित है । परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों के भीतर मोबाइल फोन, केल्कुलेटर, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं पठन सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं है ।

परीक्षा दिवस पर मानीटरिंग हेतु आयोग द्वारा आर्ब्जवर के रूम में 3 सेवा निवृत्त वरिष्ठ अधिकारी श्री राजकुमार पाठक, श्री ए.जे.खान एवं श्री जे.एल.राठौर को नियुक्त किया गया है । उक्त अधिकारियों के मध्य आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों का विभाजन (प्रत्येक 23-23 केन्द्र) किया गया है । उक्त अधिकारी केन्द्रों का दिनांक 11 एवं 12 जनवरी को आकस्मिक निरीक्षण करेंगे । केन्द्राध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि वे केन्द्र पर उपस्थित रहें ।परीक्षा हेतु प्रत्येक केन्द्र पर सुरक्षा की दृष्टि से 02 पुरूष तथा 01 महिला आरक्षक तैनात किये जाने के लिए पुलिस विभाग को पत्र जारी किया गया है । उपकेन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण कार्य के लिए कलेक्टर द्वारा 07 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जो 10-10 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे । केन्द्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उपस्थिति की जानकारी परीक्षा के आधे घंटे उपरांत कमिश्नर कार्यालय के कंट्रोल रूम फोन नंबर 0755-2790906/0755-2540772 के साथ – साथ परीक्षा हेतु बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर अनिवार्यत: दी जाए ।