भोपाल। खेल एवं संस्कृति के क्षेत्र में देश व विदेश में अपनी खास पहचान रखने वाली मध्यप्रदेश की संस्था ‘उद्भव स्पोर्टस एण्ड कल्चरल एसोसिएशन‘ द्वारा रविवार को देश एवं प्रदेश के नामचीन पत्रकारों को ‘‘उद्भव नेशनल जर्नलिज़्म अवार्ड‘‘ से उद्भव के संरक्षक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश सरकार में जनसंपर्क एवं विधि विधायी मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने की। इस मौके पर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर उद्भव के संरक्षक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पत्रकार और राजनीतिज्ञ एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होने कहा कि आप राजनीति का रास्ता अपनाए या पत्रकारिता का आपका लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए। जनसेवा के लिए राजनीति और पत्रकारिता सिर्फ माध्यम हो। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज हम प्रतिस्पर्धा के वातावरण में रिश्तों को खोते जा रहे है। हमारे सामने व्यवसाय की चुनौतियां नहीं मूल्यों और सिद्धांतों की चुनौति है। हमें जैन समाज की सोच और विचारधारा जीओ और जीने दो को जीवन में अपनाना चाहिए।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान समय में मूल्यों और सिद्धांतों में गिरावट आ गई है। पुराने जमाने में लड़ाई तलवार, खंजर से लड़ी जाती थी, उसके बाद बंदूक और पिस्तौल आया लेकिन आज के समय में सबसे तीखी तलवार है पत्रकार के हाथ की कलम। इस दौरान उन्होनें समाज में परस्पर रिश्तों को लेकर भी अपने विचार रखे।

‘‘उद्भव नेशनल जर्नलिज़्म अवार्ड‘‘ कार्यक्रम के अध्यक्षीय उदबोधन में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने सभी सम्मानित पत्रकारों को बधाई दी साथ ही उन्होनें श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विचारों पर अपनी सहमति जताई।

प्रथम “उद्भव नेशनल जर्नलिज़्म अवार्ड” देश के जाने माने पत्रकार श्री अभिज्ञान प्रकाश (दिल्ली) को दिया गया। जबकि प्रदेश स्तरीय सम्मान इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार श्री ब्रजेश राजपूत और प्रिंट मीडिया के पी.नवीन को दिया गया। इसी के साथ आंचलिक पत्रकारिता के लिए भोपाल से श्री धनंजय प्रताप सिंह, ग्वालियर से श्री अनिल पटेरिया, इन्दौर से श्री मुकेश कुमार मिश्रा, जबलपुर से दीपक राय एवं सागर से श्री राजेन्द्र गहरवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने बताया कि समाज व राष्ट्र में अपनी सतत् भूमिका का निर्वहन करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के लिये उद्भव नेशनल जर्नलिज़्म अवार्ड की परम्परा शुरू की गई है। संस्था के सचिव श्री दीपक तोमर ने अपने सचवीय प्रतिवेदन में बताया कि ‘उद्भव स्पोर्टस एण्ड कल्चरल एसोसिएशन हर वर्ष ‘‘उद्भव नेशनल जर्नलिज़्म अवार्ड‘‘ का आयोजन करेगी जिसमें देश और प्रदेश के पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

उद्भव की ओर से पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चेप्टर के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया वह पत्रकार चयन समिति के सदस्य भी रहे। वही पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया नेशनल काउंसिल मेम्बर श्री मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था के सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह, मनोज अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, राजीव शुक्ला, मिताली तोमर, राजेन्द्र मुद्गल, दिनेश शुक्ल, इरफान हैदर, सुयश भट्ट, ऋषभ तिवारी, देवांशी शर्मा आदि।