रायपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर राजधानी रायपुर के पुलिस मैदान में पहली बार परेड का नेतृत्व महिला आइपीएस अंकिता शर्मा ने किया। परेड में महाराष्ट्र के प्लाटून कमांडर भी शामिल रहे। 26 जनवरी पर परेड के नेतृत्व करने पर अंकिता शर्मा काफी गौरव महसूस कर रही हैं। उनका कहना है कि बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला है और अच्छा लग रहा है। अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं।

इन विभागों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र : समारोह में राज्य के विकास पर आधारित 15 विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। इनमें कृषि, जेल, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण, नगरीय प्रशासन एवं विकास, ऊर्जा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, वन, जल संसाधन, ग्रामोद्योग, संस्कृति एवं पर्यटन और कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शामिल है। इन झांकियों के अलावा भारत सरकार के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की तीन झांकियां भी प्रदर्शित की गई। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की गई है।