देश के सबसे अमीर नगर निकाय  महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। इसमें मौजूदा कर ढांचे से छेड़छाड़ किए बिना विभिन्न तरह के लाइसेंस शुल्क में पांच फीसदी इजाफा किया गया है। पालिका ने कुल 33,441 करोड़ रुपये का बजट रखा है। बीएमसी का अगले वित्त वर्ष का कुल बजट अनुमान पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 8.95 फीसदी अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 30,692 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। यह 2018-19 के बजट अनुमान से 12.5 फीसदी अधिक था। बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका की स्थायी समिति के समक्ष यह बजट पेश किया। यद्यपि कर ढांचे को अपरिवर्तित रखा गया है, लेकिन जन्म प्रमाण-पत्र, बाजार लाइसेंस इत्यादि विभिन्न तरह के लाइसेंस शुल्कों की दर में पांच फीसदी इजाफा किया गया है।