नई दिल्ली -कोविड -19 स्थिति के परिप्रेक्ष्य में व्यापारिक संस्थाओं तथा व्यक्तियों को तत्काल राहत प्रदान करने के मकसद से 5 लाख रूपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड तुरन्त जारी करने का निर्णय किया गया है। इससे लगभग 14 लाख करदाताओं को फायदा होगा।
सभी लंबित जीएसटी व कस्टम रिफंड भी जारी करने का निर्णय लिया गया है । इससे सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों सहित लगभग 1 लाख व्यापारिक संस्थान लाभान्वित होंगे । इस प्रकार स्वीकृत रिफंड की कुल राशि लगभग 18,000 करोड़ रुपये होगी ।