सुनो खबर डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद लॉक डाउन की अवधि 3 मई किए जाने के बाद सभी परिवहन घरेलू उड़ानों और ट्रेन पैसेंजर रद्द कर दिए गए है। रेलवे और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध मे सूचना जारी कर दी है।
रेलवे ने भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर किए गए उपायों की निरंतरता में, यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेलवे, यानी सभी मेल / एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित) पर सभी यात्री ट्रेन सेवाओं यात्री ट्रेनें, मेट्रो रेलवे, कोलकाता की उपनगरीय ट्रेनों और ट्रेनों को 03 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया हैं। पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार 14 अप्रैल 2020 तक यात्री ट्रेनें रद्द थी। ट्रैन कैंसलशन को बढ़ा कर 03 मई,2020 तक कर दिया गया हैं।