भोपाल। Covid 19 महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लेलिए है। एक तरफ जहां आम इंसान अपनी रोजगारी को छोड़कर सरकार के साथ खड़ा होकर लॉक डाउन नियमो का पालन कर रहा है वहीं सरकार के कॉरोना योद्धा चिकित्सक पुलिस कर्मी सफाई कर्मी दिन रात अपने परिवार से दूर रहकर मरीजों की हर संभव देखभाल और दूसरो को इस महामारी से बचाने में लगे हुए है।
भोपाल में जिस तरह से ये रोग अपनी पकड़ बनाए जा रहा है वहीं एक और वर्ग है जो कॉरोना वायरस से बचाव करते हुए गरीब वर्ग की सहायता श्रमिको को सहारा, बाहर आकर फंसे हुए छात्रों , व्यक्तियों के समूहों को राशन सामग्री से लेकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में लगा हुआ है।
भोपाल शहर में राहुल अग्रवाल एक ऐसा ही चेहरा और युवा वर्ग की पहचान बना हुआ है जो अपने कर्तव्य के पालन में सामाजिक कार्यों में हरसंभव सरकार प्रशासन की मदद भी करने में लगा हुआ है।
राहुल अग्रवाल गौतम नगर एम पी नगर क्षेत्र के साथ साथ पूरे भोपाल क्षेत्र के करीब 5000 से अधिक लोगो को राशन सामग्री सैनिटाइजर मास्क लॉक डाउन ई पास आदि जैसी सुविधा के लिए प्रयासरत रहते है।
उन्होंने मोबाइल हेल्पलाइन सुविधा जारी करते हुए बेसहारा गरीब वर्गो को हरसंभव मदद करते है।
एक सत प्रयास जनकल्याण समिति के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि राहुल अग्रवाल ने ऐसे समय जब कॉरोना वायरस का डर समाज में फ़ैल रहा है। लॉक डाउन में अपनी रोजी रोटी के लिए चिंतित है। छात्रों के अपनी पढ़ाई की चिंता फीस की चिंता और राशन पैसे की कमी हो रही है ऐसे में राहुल भोपाल के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण काम निभा रहे है।
उपाध्यक्ष विक्रम कहते है कि एक सत प्रयास जनकल्याण समिति भोपाल का हर संभव प्रयास सेवा समर्पण जनकल्याण रहा है।
उन्होंने सतना सांसद गणेश सिंह के मार्गदर्शन और सहयोग से कई मजदूर गरीब श्रमिको को शेल्टर राशन भी उपलब्ध कराया है।
राहुल अग्रवाल युवा वर्ग में इस प्रकार किए जा रहे सामाजिक सहयोग से लोगो के लिए प्रेरणा के स्रोत है।
राहुल कहते है कि हमारे चिकित्सक पुलिस सफाईकर्मी लगातार काम करते करते काफी थक चुके है उनको भी कुछ आराम मिलता चाहिए । साथ ही जनसहयोग के लिए लोगो से शारीरिक दूरी और मास्क सैनिटाइजर प्रयोग के लिए प्रेरित करते हुए हमेशा अपील करते है।