भोपाल– पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उपचुनावों में ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी का दावा किया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि इस समय प्रदेश में उधार की अल्पमत सरकार है विधानसभा की 230 सीटों में से बहुमत के लिए 116 सीटे होना जरुरी है और अभी भाजपा सरकार अल्पमत में है लेकिन उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतकर सत्ता में वापसी करेगी और तीन महीने बाद कमलनाथ जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
मजदूरों की सकुशल घर वापसी कराने आगे आये पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश के बाद सूखी सेवनिया चौराहे पर मजदूरों के बीच पहुंचे
भोपाल– पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस विधायकों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओँ को बेबस मजदूरों की हर संभव मदद करने के निर्देश के बाद भोपाल दक्षिण पश्चिम से विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सूखी सेवनिया (रिंग रोड) चौराहा पहुंचें। विधायक शर्मा ने प्रदेश की सीमाओं, मार्गों और सडकों से आ रहे गरीब बेबस मजदूरों को पानी, फल, बिस्किट और नमकीन वितरित करने के लिए काउंटर लगाया है जो निरंतर जारी रहेगा। इस चौराहे से प्रतिदिन महाराष्ट्र एवं दूसरे राज्यों में फंसे हजारों मजदूर, आमजन, पलायन कर सागर, छतरपुर, लखनऊ, ग्वालियर, कानपुर, इलाहबाद अपने घर एवं गांवों को जा रहे है। शर्मा ने कार्यकर्ताओँ के साथ पैदल, बाइक, आटो, कार, ट्रको से आ रहे मजदूरों को अपने हाथों से पानी के पाउच, और खाद्य सामग्री वितरित की। शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार पर मजदूरों के लिए सरकारी इंतजाम नही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाखों मजदूर कडकती धूप में भूखे,प्यासे पैदल, साईकिल, बाइक, कार और ट्रको में भरकर जा रहे है लेकिन मजदूरों को छाव में रुकने, पीने के पानी और भोजन के लिए कोई भी सरकारी इंतजाम नही किये गए है जिससे मजदूर भूख प्यास से दम तोड रहे है और वे लू के शिकार हो रहे है। शर्मा ने सरकार से मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रदेश की सीमाओं पर मकूल इंतजाम करने की मांग की है।
मजदूरों के लिए बस का इंतजाम।
भोपाल- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शिवपुरी के लिए पैदल निकले मजदूरों के लिए बस का इंतजाम कराया। यह मजदूर सुबह चूना भट्टी भोपाल से पैदल चलकर शिवपुरी जा रहे थे। सूखी सेवनिया चौराहे पर मजदूरों की मदद करने के दौरान विधायक पीसी शर्मा की उनसे मुलाकात हुई जिसके बाद उन्होने मजदूरों का दर्द जानकर प्रशासन की मदद से शिवपुरी जाने के लिए बस का इंतजाम कराया।