वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में बहुमत में आई विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने संसद सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोहरा झटका दिया। पहले, सदन के स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार केविन मैकार्थी को दिग्गज डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद डेमोक्रेट सांसदों ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए कोई धन मुहैया कराए बिना ही शटडाउन खत्म करने के लिए फंडिंग बिल को पास कर दिया। ट्रंप ने मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार बनाने के लिए पांच अरब डॉलर (करीब 35 हजार करोड़ रुपये) का बजट मांगा था।
गत नवंबर में हुए मध्यावधि चुनाव के बाद गठित नए सदन का गुरुवार को पहला दिन था। सबसे पहले स्पीकर पद के लिए चुनाव कराया गया। इसमें 78 वर्षीय नैंसी निर्वाचित हुई। उन्होंने रिपब्लिकन नेता पॉल रेयान की जगह ली। इस सदन में मध्यावधि चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी बहुमत में थी और रेयान स्पीकर थे। स्पीकर के चुनाव में नैंसी को मैकार्थी के 192 वोटों के मुकाबले 220 मत प्राप्त हुए। चुनाव हारने के बाद मैकार्थी अब सदन में अल्पमत के नेता हैं। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई और डेमोक्रेट्स ने शटडाउन खत्म करने के लिए फंडिंग बिल को पारित किया। मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन मुहैया नहीं कराने से साफ हो गया है कि इस मसले पर गतिरोध अभी बना रहेगा। अमेरिका में आंशिक शटडाउन के चलते पिछले 13 दिन से सरकारी कामकाज प्रभावित है।