उदयपुर. भूताला और कदमाल में पैंथर के हमले से सात ग्रामीण घायल हो गए हैं। इनमें से तीन एमबी अस्पताल में भर्ती है। वहीं चार घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है, चारों कदमाल के निवासी हैं। इन पर रविवार को पैंथर ने हमला कर दिया था। वहीं भुताला निवासी लक्ष्मण गमेती (30) और जगदीश गमेती (18) पर पैंथर ने शनिवार की रात हमला बोल दिया।
लक्ष्मण और जगदीश ने बताया कि वे चने के खेत पर रखवाली के दौरान अलाव जलाकर ताप रहे थे। इसी बीच पैंथर ने हमला बोल दिया। लक्ष्मण के बाएं हाथ पर पैंथर के पंजे से गहरे घाव हो गए। लहू-लुहान भाइयों को देररात एमबी भर्ती कराया गया। कदमाल गायरियों का गुड़ा निवासी 50 वर्षीय गेहरीलाल गायरी की बांयी आंख पर गहरी चोट है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पोसवाल के मुताबिक तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
सीकर. शाकंभरी की पहाड़ियों से भटका पैंथर आबादी इलाके में पहुंच गया। चंदपुरा-दूजाेद की रोही में रविवार सुबह किसान शंकर बाजिया और सुभाष धोबी पर पैंथर ने हमला कर दिया। इससे आसपास के खेतों में काम कर रहे दूसरे किसान भी दहशत में आ गए।
सूचना पर जयपुर से आई रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। 5.30 घंटे की दहशत के बाद शाम 4 बजे पैंथर काे ट्रैंकुलाइज किया। शाम को पैंथर को खेतड़ी की पहाड़ियों में छोड़ा। वन विभाग के एसीएफ गुलझारीलाल ने बताया कि शाकंभरी की पहाड़ियों से भटका पैंथर रविवार सुबह चंदपुरा और दुजोद गांव की रोही में पहुंच गया। इसके बाद सरसों के खेत में छुप गया था।