भोपाल: उपचुनाव वाली 28 विधानसभाओं के 128 मंडलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर से बूथ सम्मेलनों की शुरुआत हुई। मंडल सम्मेलनों में पार्टी कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में दोगुनी ऊर्जा के साथ जुटने का संकल्प ले रहे हैं। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गठित पार्टी की चुनाव प्रबन्ध समिति के संयोजक श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उपचुनाव वाली 28 विधानसभाओं के बूथ सम्मेलनों में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रीगण राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

 भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 3 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय सांवेर विधानसभा के प्रकाश सोनकर एवं माता अहिल्याबाई मंडल के सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। 4 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा के थरा, सिहोनिया, अंबाह विधानसभा के पोरसा ग्रामीण, नगरा, अंबाह नगर एवं ग्रामीण मंडल के बूथ एवं 5 अक्टूबर को जौरा विधानसभा के पहाड़गंज एवं कैलारस मंडल,  मुरैना विधानसभा के मुरैना पूर्व और पश्चिम मंडल के बूथ सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 से 12 अक्टूबर के बीच सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, मुंगावली और अशोकनगर विधानसभा के मंडलों में पहुंचकर बूथ सम्मेलनों में भाग लेंगे। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह 7 से 9 अक्टूबर तक बड़ामलेहरा, सुरखी एवं अनूपपुर विधानसभा के विभिन्न मंडलों के बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे,, प्रदेश शासन के मंत्री गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य उपचुनाव वाली विधानसभाओं के विभिन्न मंडलों में प्रवास करते हुए बूथ सम्मेलनों में भाग लेंगे।