जनता चाहे एमपी की हो या छत्तीसगढ़ की थोपे गए निर्णय बर्दाश्त नहीं करती। विधानसभा चुनाव में एमपी की जनता ने जनादेश कांग्रेस को दिया था । जिसे अपमानित कर धनबल तौला गया और प्रजातंत्र का चीर हरण किया गया ।

यह बात शुक्रवार को ग्वालियर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुनो खबर के संवाददाता राजीव शुक्ला से पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

छत्तीसगढ़ का प्रमुख न्यूज वेबपोर्टल सुनो खबर का  मध्यप्रदेश और दिल्ली में भी ब्यूरो कार्यालय है। मध्य प्रदेश उपचुनाव दौरे पर स्टार नेता के रुप आए भूपेश बघेल की कार्यकर्ता सभाएं शुक्रवार को ग्वालियर चंबल अंचल में थी। ग्वालियर में शाम को हुई पत्रकार वार्ता में ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकारों से मुलाकात एवं बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश ने कई अहम जानकारी सांझा की ।

ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार और सुनो खबर के संवाददाता राजीव शुक्ला  से हुई बातचीत में पत्रकार वार्ता के दौरान  उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद धूल चाट चुके है । एक अदने से कार्यकर्ता से वो हार गए । उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा गया है।

  • भाजपा सत्ता संभाल रही है ? इसके सवाल पर कहा कि सत्ता की लालसा में भाजपा ने पूरे एमपी को कॉरोना संक्रमण में झोंक दिया । कृषि विधेयक के तीन कानून किसान के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए है।
  • उन्होंने आगे कहा कि वो ग्वालियर अंचल घूमे परन्तु कहीं भी सिंधिया का फोटो नहीं दिखा ग्वालियर जैसे शहर से उनका फोटो गायब है तो सोच लीजिए उनका क्या हाल हो गया है।
  • अचानक तीन सभाएं निरस्त होने पर भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार निष्पक्ष और जनादेश विरोधी चुनाव कराना चाहती है।  दतिया मुरैना और ग्वालियर में सभाए होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी। आप देखिए कांग्रेस की सभाओं को अनुमति नहीं मिल रही है जबकि भाजपा को अनुमति मिल रही है।

आगे चर्चा में सुनो खबर संवाददाता से कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जनता हित में कई महत्वपूर्ण काम कर रही है उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में कर्ज माफी की किश्त डलवाई है । गरीब किसानो आदिवासियों के हित में गौधन जैसी लाभकारी योजना आज पूरे देश में आदर्श मॉडल बन चुका है।

भूपेश बघेल की पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा , पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , ग्वालियर पूर्व के उम्मीदवार सतीश सिकरवार आदि कांग्रेसी जन उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के जन जन के लोकप्रिय मुख्यमंत्री है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में विकास कि गति दोगुनी कर दी है। कार्यकर्ताओ को इनसे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी।

ग्वालियर में कार्यकर्ताओ से मिलते हुए सीएम भूपेश बघेल